
संतकबीरनगर। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ धर्मसिंहवा पुलिस ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। जिसमें बिना किसी डर दबाव के मतदान करने की अपील की गई।
शनिवार को थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए नगर के धर्मसिंहवा कस्बा, सिकरी, गौरी राई आदि स्थानों गलियों में फ्लैग मार्च किया गया।इस दौरान लोगों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग के लिए अपील की गई।