संतकबीरनगर। जिले की टॉप टेन सूची में शामिल हुए दो छात्र। मंगलवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट दोपहर बाद घोषित कर दिया गया। जिसमे मेंहदावल क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने जिले में डंका बजाया है। टॉप टेन लिस्ट में दो छात्र शामिल होकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दबदबा अपने विद्यालय का कायम रखा। मेरिट सूची में आने के बाद विद्यालय में खुशी की लहर है।मेंहदावल तहसील क्षेत्र के सरफरा गांव के रहने वाले कृपा शंकर चौरसिया पुत्र रामरूप चौरसिया ने मेरिट लिस्ट में जिले में दूसरा स्थान पाया है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मेंहदावल के छात्रों ने अधिकतम 96.33% अंक प्राप्त किया है। जिन्हें 600 में 577 नंबर प्राप्त हुए हैं। जिन्हें जिले में टॉप 10 में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वही सरस्वती के दूसरे छात्र हर्षित पुत्र अनिल निवासी डांडिया कला को जिले में 9वा स्थान प्राप्त हुआ है। हाईस्कूल में टॉप करने वाले सरस्वती इंटर कालेज मेंहदावल की छात्र कृपा शंकर हैं। जिन्होंने 577 अंक पाकर 96.33 प्रतिशत के दूसरा स्थान प्राप्त किया।कृपा शंकर एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता प्राइवेट कार्य करके उन्हें पढ़ाए है। जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर कृपा शंकर ने अपने परिवार और स्कूल के साथ जिले का नाम रोशन किया है। कृपा शंकर का सपना आईएएस अधिकारी बनने का है। वही डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र श्याम निषाद ने 535 अंक प्राप्त कर अपना स्कूल टॉप किया है। यूपी बोर्ड का परिणाम जारी होने के वाद डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी सिंह और सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र रवि प्रकाश पांडेय ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।