अकबरपुर के गांव और कस्बों में जीत ने मचाई स्वाधीनता दिवस की धूम, फहराया झंडा

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां 77 वें स्वतंत्रता दिवस को बहुत धूमधाम से मनाने में विभिन्न संगठनों के साथ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दावेदारों की भी भूमिका बहुत अहम रही। अपने लोकसभा के अंतर्गत अनेक गांवों और कस्बों में ध्वजारोहण करने भी पहुंचे, जिसमें अकबरपुर लोक सभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार जीत प्रताप सिंह का भी नाम चर्चा में रहा।

स्वाधीनता दिवस की इस अवसर पर अकबरपुर से चुनाव जीतने की हद तक मतदाताओं में मजबूत पकड़ रखने वाले प्रबल दावेदार जीत प्रताप सिंह ने अकबरपुर लोकसभा के अन्तर्गत अपनी दावेदारी मज़बूत करते हुए विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण करते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए ।

इस बीच अकबरपुर लोकसभा से मतदाताओं की पहली पसंद के रूप में उभरे जन समस्याओं के खिलाफ शुरू से ही बेहद जुझारू तेवरों वाले तेजतर्रार और व्यवहार कुशल
जीत प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय लोगो के बीच केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी।

उन्होंने मैथा , लालपुर , रायपुर, अकबरपुर ,रनिया , सलावतपुर , मोहम्मपुर , बारा ,मैधू, धर्मांगतपुर में पहुंच कर स्वाधीनता दिवस के आयोजनों में भाग लेकर ध्वजारोहण भी किया। साथ ही छावनी विधानसभा – श्याम नगर मण्डल में प्रभारी के दायित्व का निर्वाहन करते हुए हर घर तिरंगा

अभियान की सफलता ने भी अकबरपुर से प्रबल दावेदार जीत प्रताप सिंह की मतदाताओं में मजबूत पकड़ भी प्रमाणित होने से अन्य दावेदारों के समर्थकों में खलबली मची हुई है।
इस दौरान टिकट मिलने की दशा में अकबरपुर लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में फिर डालने में हर तरह से सक्षम और समर्थ माने जा रहे दावेदार जीत प्रताप सिंह के साथ

मण्डल अध्यक्ष राकेश बाजपेयी , राजू धवन , टीकम सिंह, रवि सेंगर, राजकमल , अंकित कैथल , देवेश, शिवम् , आकाश , सतनाम सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष तरुण खन्ना, रवि सेंगर , रोहित सेंगर , अरविंद रावत , टीकम सिंह , आदर्श सेंगर , देवेश गुप्ता , दुर्गेश , राजकमल , जय नारायण सिंह , अशोक गुप्ता, आकाश , सैंडी ठाकुर , देवेश सेंगर, ललित मिश्रा , राजन सेंगर , शिवा , अंकित कैथल , शुभम् विश्वकर्मा, सोनू , मुमताज़ और क्षेत्रीय पंचायत सदस्य तथा प्रधान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!