अज्ञात कारणों से लगी आग,झोपड़ी समेत भैंस की जलकर मौत

पत्रकार आशुतोष सिंह मांडा
नवयुग समाचार

माण्डा, प्रयागराज । इलाकाई क्षेत्र कोसड़ा कलाँ के मूल निवासी कैलाश हरिजन पुत्र हरिदास हरिजन पेशे से मजदूरी करके अपने परिवार का पालन- पोषण करते थे, असहाय गरीब परिवार दूसरे के खेतों में कार्य करके अपना और अपने परिवार का पालन- पोषण करते थे,बस्ती से कुछ दूरी पर अपनी झोपड़ी बना कर पूरा परिवार गुजारा करता था,एक झोपड़ी में पूरा परिवार और दूसरी में भैंस और बकरी बाँधते थे । शाम को प्रतिदिन की तरह बना खाकर सो गए, अचानक 11 बजे रात को पशु वाली झोपड़ी में आग लग गई जिससे परिवार की मात्र एक सहारा भैंस जल कर मर गई,

और उसके बाद दूरी झोपड़ी भी जल कर खाक हो गई,जिससे खाने के लिए गेंहू,चावल , आटा और भी कुछ खाने की चीज साथ में सब्जी ,बर्तन, कपड़ा पशु के लिए भुसा और भी जो कुछ झोपड़ी में था सब जलकर खाक हो गई, जिससे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है असहाय परिवार इस ठंडी में कहां जाएं क्या करें सरकार से मदद की गुहार की गई है, सूचना मिलते ही डायल 112 व थाने से प्रशासनिक अधिकारी, सिपाही ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दरबारी लाल पटेल और क्षेत्र पंचायत सदस्य शोभनाथ यादव (एडवोकेट) ,रमाशंकर यादव,सुखम्बर यादव,उरई यादव,सुजमन यादव,गौरवमान सिंह, हरिशंकर ,राजेन्द्र प्रसाद, दया शंकर ,चन्द्रबिहारी ,पिंटू हरिजन, लालमणि हरिजन,दीपक हरिजन और समस्त गांव के लोग उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!