उन्नावः जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र के मोहल्ला नगर निवासी पीड़िता अधिवक्ता कल्पना पांडेय के साथ दबंगों द्वारा लगातार हो रही बदसलूकी। दबंगों ने गाली गलौज के साथ यहां से भाग जाने की धमकी के साथ साथ जेसीबी मशीन लाकर शौचालय को ढ़हाया। मामला पहुंचा पुलिस अधीक्षक के पास और महिला अधिवक्ता ने लगाई न्याय की गुहार आज पुनः बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राम सुमेर अपनी टीम के सदस्यों के साथ महिला अधिवक्ता को लेकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के पास पुलिस अधीक्षक ने मौरावां थाना प्रभारी को किया आदेशित जब तक मुकदमे का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक कोई परेशान व कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा महिला अधिवक्ता को और वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपकी जांच मजिस्ट्रेट द्वारा करायी जायेगा।