अब हाईटेक तरीके से राज्य की जनता सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ले सकेंगी।

झारखंड में अब हाईटेक तरीके से; राज्य की जनता; राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ले सकेंगी। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दूरदर्शी सोच तथा दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता तक योजनाओं के संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा हाई टेक तरीके से योजनाओं के प्रचार-प्रसार की शुरूआत की गई है।ग्रामीण क्षेत्र की जनता अब वी.आर(वर्चुअल रियलिटी) तकनीक से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ले सकेगी। इसी क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार व अन्य उपस्थित थे। जागरूकता रथ पंचायतों में जाकर लोगों के बीच योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी।जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी सुयोग्य तक पहुंचे इस संबंध में जरूरी है कि लोगों को जागरूक किया जाए। इसी दिशा में एक पहल है ताकि प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों के साथ-साथ लोगों को वर्चुअल रियलिटी तकनीक से भी योजनाओं की जानकारी दी जा सके। इससे लोग मनोरंजक एवं आसान तरीके से योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे।जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि जागरूकता रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान पाठशाला, किसान क्रेडिट कार्ड, फुलो झानो आशीर्वाद योजना, पोटो हो खेल मैदान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सर्वजन पेंशन, छात्रवृत्ति तथा राज्य सरकार की अन्य जनहितकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जागरूक किया जाएगा ।उन्होने बताया कि किसानों को प्रशिक्षण एवं तकनीक की जानकारी देना हो या आर्थिक सहायता, बालिका शिक्षा को बढ़ावा, हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, युवाओं को स्वरोजगार के लिए सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध कराने जैसी कई महत्वपूर्ण योजनायें जिले में संचालित की जा रही हैं, जरूरत है कि लोग जागरूक होते हुए योजनाओं का लाभ लें जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!