अमरौली रतनपुर में लोधी समाज ने मनाया रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस

आजादी में उनके योगदान को किया याद

अलीगंज।अलीगंज के ग्राम अमरौली रतनपुर में वीरांगना अवंती वाई का बलिदान दिवस मनाया गया। उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी गाथाओं को याद किया।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के स्वाभिमान के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने वाली अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 166वीं पुण्यतिथि है। हर साल 20 मार्च को बलिदान दिवस के रूप में रानी अवंती बाई की पुण्यतिथि मनाई जाती है। बता दें कि रानी अवंतीबाई ने अपनी मातृभूमि पर ही देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। अवंती बाई के बलिदान दिवस पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। प्रतिमा के सामने वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के चित्र पर पहुंचे व पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी लोगों ने रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस 20 मार्च को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग की। इस अवसर पर समस्त नेतागण और समाजजनों ने रानी अवंती बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रानी अवंती बाई स्वाधीनता संग्राम में शहीद होने वाली पहली महिला वीरांगना थीं। 1857 की क्रांति में रामगढ़ की महारानी अवंती बाई रेवांचल के मुक्त आंदोलन की सूत्रधार थीं। अवंती बाई ने अंग्रेजों से ऐतिहासिक युद्ध किया, जो भारत की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक दिलीप कुमार राजपूत, पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार, राजकिशोर, प्रदीप कुमार, संजीव राजपूत, एडवोकेट डॉ सत्यभान सिंह फौजी, डॉ रामप्रकाश ज्ञान सिंह नीलेश कुमार,इंद्रजीत सिंह ,हेमचंद्र फौजी, रमेश फौजी,केशराम अंकित,मोहित, अभिषेक, अनिल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *