अयोध्या धाम में सम्मानित हुये शिक्षक अरुण कुमार

जिला संवाददाता आकाश मिश्रा बहराइच

बहराइच । अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी अयोध्या (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश), शांती फाउंडेशन गोंडा,बेसिक एजुकेशन मूवमेंट आफ इंडिया, स्वदेश संस्थान भारत एवं सागर कला भवन अयोध्या ,के संयुक्त तत्वावधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव पर आधारित मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया । जिसमें कला, संस्कृति, शिक्षा, समाज सेवा, साहित्य आदि क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली नारी शक्तियों व पुरुषों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार मौर्य डिप्टी कमांडेड सी.आर.पी.एफ. अयोध्या, विशिष्ट अतिथि रणजीत यादव एस एम सी.आर.पी.एफ अयोध्या एवं कृष्ण कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय अयोध्या ने मंच पर स्वागत करते हुए बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वल्लन कर किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रामकथा में अवध संस्कृति नारी सशक्तिकरण विषय पर आधारित शैक्षिक संगोष्ठी की गई। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान व विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा नूपुर मिश्रा राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका ने किया । शिक्षा,मिशन शक्ति,नारी सशक्तिकरण,कला संस्कृति साहित्य समाज सेवा क्षेत्रों से जुड़े बहराइच के बलहा विकासखंड के संविलियन विद्यालय मलंगपुरवा में कार्यरत शिक्षक अरुण कुमार को उनके विशिष्ट सेवा व योगदान के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र सम्मान – पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन के अवसर पर एस. बी. सागर प्रजापति ने आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!