अलीगंज में तम्बाकू व्यवसाईयों की गोदामो पर छापा मार कार्यवाही–मचा हड़कम्प!

आधा दर्जन गोदामो पर देर रात्रि तक चली रही टीम की कार्यवाही।

अलीगंज/एटा।- अलीगंज में एक बार फिर ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही की गयी कार्यवाही के दौरान लोगों में हड़कम्प मच गया। शुक्रवार को कस्वा अलीगंज में जीएसटी चोरी की सूचना पर अलीगढ की जीएसटी टीम ने अलीगंज में आधा दर्जन स्थानों पर छापा मार कार्यवाही की कार्यवाही के दौरान कस्बे के अधिकाशतः व्यापारी जो काफी लम्बे अर्से से अपनी फर्मे चला रहे थे वे व्यापारी अपने अभिलेख भी नहीं दिखा सके। जीएसटी टीम की जांच के बाद पाया गया कि जीएसटी की चोरी लाखों में की जा रही है।वही जीएसटी टीम को एक गोदाम पर पर ताला लटका हुआ पाया टीम ने गोदाम का तुडवाकर अंदर जाकर जांच पड़ताल की गई है। वही ज्ञात हुआ कि जिन व्यापारियों द्वारा अभिलेख नहीं दिखाए गए उनकी सभी तम्बाकू को सील कर दिया गया है। इस कार्यवाही से कई व्यापारी तो प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए। टीम में जीएसटी विभाग के एडीशनल कमिश्वर आर0एन0 शुक्ला एवं यू0पी0 सिंह एडीशनल कमिश्वर ग्रेड 2 के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर एसआईबी आर0के0 सिंह, डिप्टी कमिश्नर पंकज सिंह ने 45 सदस्यीय टीम के साथ अलीगंज में आधा दर्जन स्थानों पर छापा मारा। कार्यवाही के दौरान रवि वर्मा की फर्म पर बडी मात्रा में जीएसटी चोरी प्रकाश में आई है।
डिप्टी कमिश्नर आर0के0 सिंह ने बताया कि रवि वर्मा द्वारा गोदामों पर अपना नेटवर्क स्थापित कर बडी मात्रा में तम्बाकू का व्यापार किया जाना पाया गया है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू व्यापारियों द्वारा कर चोरी की शिकायतें मिलने पर यह कार्यवाही की गई है। टीम ने कायमगंज रोड पर गोदामों कम्पिल रोड स्थित गोदाम मैनपुरी रोड पर कार्यवाही की गई। टीम को जांच में उस समय परेशानी का सामना करना पडा जब गोदाम स्वामी नहीं मिले। देर शाम तक स्वामियों का इंतजार करने के बाद आखिर कर स्वामियों के परिजनों से ताले तुडवाए गए है। टीम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच देर रात तक चलेगी। जांचोपरान्त ही जुर्माना लगाया जाएगा तब तक तम्बाकू को सील कर दिया गया है।
जीएसटी टीम में नंदनी गोयल ईशा गौतम उमेश सिंह सहित अन्य थे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *