बरगवां लेबर मंडी और आलमबाग लेबर मंडी में सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक त्रिवेणी वस्त्र बैंक के संस्थापक व संचालक रामानंद सैनी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मंजू सैनी और सदस्य ईशांत सैनी ने उन श्रमिक देवताओं को वस्त्र वितरित करने का काम किया जिन्हें वस्त्रों की बहुत अधिक जरूरत थी l
इसके बाद 10:00 से 12:00 बजे तक त्रिवेणी वस्त्र बैंक में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को मंजू सैनी ने वस्त्र वितरित किए l. जिसमें आइ हुई महिलाओं ने अपने लिए जरूरी कपड़ों के साथ साथ अपने बच्चों के लिए भी कपड़े प्राप्त किए l
संस्थान के अध्यक्ष और एस.एस डी जूनियर हाई स्कूल अली नगर सुनहरा लखनऊ के प्रबंधक रामानंद सैनी ने बताया कि जिस किसी भी जरूरतमंद को कपड़ों की जरूरत हो वह किसी भी समय त्रिवेणी वस्त्र बैंक, अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर में आ करके प्राप्त कर सकता है l