– सुबह से लापता संजीता की लाश कल्याणपुर के पार्क में मिली
– पति द्वारा एफ आई आर दर्ज कराए जाने के बाद फरार भांजे की तलाश में जुटी पुलिस सुराग अब तक नहीं
– प्रेम बनाम अवैध संबंधों के चक्कर में 3 साल के भीतर कानपुर में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्या
सुनील बाजपेई
कानपुर | प्रेम बनाम अवैध संबंधों के चक्कर में होने वाली हत्याओं और आत्महत्याओं की घटनाओं ने भी इस महानगर को बीते कई सालों से चर्चा का विषय बना रखा है |
इसी क्रम में अवैध संबंधों से इंकार करने पर एक विवाहिता को उसके सगे भांजे ने ही मार डाला। उसकी हत्या की हुई लाश कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक पार्क से बरामद की गई है। जिसके बाद उसके पति ने भांजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है , लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया |
इस बारे में महिला के लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस में पहले ही दर्ज करा दी गई थी लेकिन तब तक पुलिस इस बारे में कुछ पता नहीं लगा सकी।
इसी बीच एक पार्क से उसकी लाश बरामद कर ली गई।
प्रारंभिक तौर पर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की वजह आरोपित भांजे द्वारा अपनी मृतका मामी से जबरन अवैध संबंध स्थापित किए जाने की कोशिश करने से है जिसके विफल होने के फलस्वरूप ही क्षुब्ध होकर उसने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया |
फिलहाल पुलिस हत्या की वजह से जुड़े हर बिंदु की भी गहराई से छानबीन कर रही है।
घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलिंग और गिट्टी-मौरंग बेचने का कारोबार करने वाले कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास 3 निवासी सतीश राज के परिवार में पत्नी रंजीता रोशन और बच्चे प्रेम कुमार और प्रीतम कुमार है।
सुबह साढ़े दस बजे पत्नी रंजीता घर से अचानक लापता हो गई।जिसके बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कल्याणपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। इसी के बाद जवाहरपुरम के एक सुनसान पार्क में उसका शव पड़ा मिला।
इस बीच पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसके पति सतीश ने अपने भांजे मेघाकांत पर पत्नी को घर से ले जाकर पार्क में हत्या करने का आरोप लगाया है,जिसके बाद पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी भांजे की तलाश में दबिश दे रही है
लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना की असली वजह आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगी |
जबकि प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध संबंधों से इनकार के फलस्वरूप हत्या का बताया जा रहा है।
वैसे कानपुर में प्रेम बनाम अवैध संबंधों को लेकर होने वाली हत्या की यह घटना वाली नहीं है। बीते 3 साल के भीतर यहां लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा लोग इसी चक्कर में मौत के घाट उतारे जा चुके हैं |