लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर । उप कृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह ने जनपद के किसान भाइयों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि जनपद में असामयिक मौसम परिवर्तन के साथ वर्षा होने से रबी फसले प्रभावित हो सकती है जो कृषक भाई गेंहू, सरसो, मटर फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा कराए है एवं यदि गेँहू, सरसों, मटर की फसल दैवीय आपदा के कारण फसल की क्षति है तो वह कृषक 72 घन्टे के अन्दर अपने क्षतिपूर्ति दावा प्रार्थना पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी एवं बीमा प्रीमियम कटौती विवरण को अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा), उप कृषि निदेशक कार्यालय अथवा तहसील के उपजिलाधिकारी अथवा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय को लिखित में सूचना दे या बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18008896868 18002005142 पर शिकायत करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रबंधक बीमा कंपनी वरुण कुमार एवं मयंक सिंह के मोबाईल नम्बर 7379227987, 9958142124 पर सूचना दे सकते हैं।