अस्सी घाट से आयुष्मान मोबाइल हेल्थ क्लिनिक का हुआ शुभारम्भ

वाराणसी/उत्तर प्रदेश : आयुष्मान भारत फाउंडेशन के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट आयुष्मान मोबाइल हेल्थ क्लिनिक का वाराणसी के अस्सी घाट से भब्य शुभारम्भ हुआ l

संगठन के फाउंडर अमरनाथ द्विवेदी व डॉ आर के गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संघ ने भब्य तरीके से बाबा विश्वनाथ जी का पूजन अर्चन कर परियोजना का शुभारम्भ किये l

उसके पश्चात अस्सी घाट पर जाकर मोबाइल हेल्थ क्लिनिक के माध्यम से घाट पर उपस्थित साधु संतो व जरुरत मंद लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य सुबिधाये व दवा का बितरण हुआ l

राष्ट्रीय शिक्षक संघ अध्यक्ष अजित कुमार सिंह जी ने इस अवसर पर अपनी शुभकामना देते हुए इस परियोजना की सफलता की कामना किये l

पत्रकारों से बात करते हुए डॉ आर के गुप्ता ने कहा की घाट पर लोगो की सेवा करने का बिशेष अनुभव रहा और ऐसे हीं हम सभी को जनता के बिच खुद जाना चाहिए l

बिहार प्रदेश अध्यक्ष, निदेशक महर्षि बाल्मीकि पैरामेडिकल कालेज मोतिहारी डॉ कुमार राजकिरण जी ने कहा की मोबाइल हेल्थ क्लिनिक जरूरतमंदो की सेवा हेतु मिल का पत्थर साबित होगा l

फाउंडर अमरनाथ द्विवेदी ने कहा की हम सब इस क्लिनिक को लेकर संगठन के सभी सक्रिय जिलों मे जायेंगे और यथासंभव , समाज के कल्याण हेतु बेहतर कार्य करेंगे l यह क्लिनिक आज वाराणसी, उत्तर प्रदेश से प्रारम्भ होकर, बिहार होते हुए मध्य प्रदेश को भी जायेगा l

आज के इस कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी जी, जिला प्रभारी सुमित सिँह के साथ साथ, रोहन पाण्डेय, राजन ठाकुर व राजू गुप्ता व वाराणसी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे l

आज के आयोजन मे वाराणसी से गोलू उपाध्याय जी का बिशेष सहयोग रहा l

इस क्लिनिक का नेतृत्व अतुल पाण्डेय जी, धनंजय जायसवाल जी, अवध बिहारी गिरी जी, सोनू कुमार सोनी जी, कपीश तिवारी जी, अमित श्रीवास्तव जी, शशांक मणि त्रिपाठी जी, सागर मोदनवाल जी, रविकांत तिवारी जी, विवेक कुमार जी, शिवम् चौबे जी, मनोज बुंदेला जी व विक्रम चावड़ा जी करेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *