लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी पर्व महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव कुमार यादव द्वारा प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रविन्द्र कुमार सिंह के साथ थाना क्षेत्र मेहदावल अंतर्गत शिवमंदिर कुबेरनाथ का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व आयोजकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों से आवागमन, बिजली, पानी, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग आदि के संबंध में चर्चा की गई व त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । लोगों से शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया ।
इसी क्रम में थाना महुली परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई तथा उपस्थित लोगों को भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई ।