आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर संभ्रांत नागरिकों के साथ हुई बैठक।

आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत थाना अलीगंज परिसर में क्षेत्राधिकारी अलीगंज एवं थाना प्रभारी अलीगंज द्वारा हिन्दू / मुस्लिम समुदाय के संभ्रान्त व्यक्ति / ताजियादारों एवं व्यापारियों के साथ की गयी पीस कमेटी बैठक।

आगामी मोहर्रम त्यौहार को लेकर क्षेत्राधिकारी अलीगंज शुधांशू शेखर के नेतृव में थाना प्रभारी अलीगंज प्रेमपाल सिंह द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। जिसमें थाना अलीगंज क्षेत्र के मस्जिद ईमाम / मौलवी, तजियादार , मुस्लिम / हिन्दू समुदाय के सम्भ्रान्त व्यक्ति, व्यपारी मंडल के सदस्य, वर्तमान चैयरमेन प्रतिनिधि, सुरजीत गुपता वोबी पूर्व चेयरमैन जुनैद मिया,

प्रदीप गुप्ता व वर्तमान प्रधान / पूर्व प्रधान / सभासद सहित अन्य संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी से मोहर्रम त्यौरा के दृष्टिगत आने वाली समस्या एवं निराकरण के संबंध में जानकारी की गयी।

क्षेत्राधिकारी अलीगंज, शुधाँशू शेखर एवं प्रभारी निरीक्षक अलीगंज प्रेमपाल सिंह ने हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी एक साथ मिलकर उक्त त्यौहारों का मनाने की अपेक्षा की और अगर कोई शरारती तत्व उक्त पर्व को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके विरूद्ध विधिक नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी को

उक्त मीटिंग में क्षेत्राधिकारी अलीगंज शुधाँशू शेखर के साथ साथ थाना प्रभारी अलीगंज प्रेमपाल सिंह, निरीक्षक अपराध प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक श्री विजय सिंह, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह सहित समस्त थाना फोर्स मौजूद रहा।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश
9411998057

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *