आगामी नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा कोतवाली देहात का किया गया औचक निरीक्षण, थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा –निर्देश दिए गए।
बहराइच 13,अप्रैल ।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा आगामी निकाय को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु आज दिनांक 13.04.2022 को कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण किया गया ,निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, अभिलेख, हवालात इत्यादि को चेक किया तथा थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया ।