फराज अहमद नवयुग समाचार
आजदिनांक 30.03.2023 को रामनवमी त्योहार के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर *श्रीमान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा* थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियो की मौजूदगी में *रामनवमी त्योहार के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था हेतु भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए* व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ब्लॉक बलहा स्कूल के बच्चों को रामनवमी के उपलक्ष में फलों का वितरण किया गया ।