आपसी एकता से मजबूत होगा समाज – राष्ट्रीय प्रभारी रामचन्द्र अग्रहरि

लालचन्द्र मद्धेशिया

सन्तकबीरनगर। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के वार्ड नंबर 13 में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय अग्रहरि समाज की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया । इसमें संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संगठन विस्तार की चर्चा करते हुए समाज की एकता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अग्रहरि समाज के वरिष्ठ लोगों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

नगर पंचायत में बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय प्रभारी रामचन्द्र अग्रहरि

कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रभारी रामचन्द्र अग्रहरि समेत समाज के लोगों ने अपने कुल भगवान अग्रसेन महराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चन किया।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रभारी रामचन्द्र गुप्ता अग्रहरि ने कहा समाज की बेहतरी के लिए पूरे देश में समाज को जागरूक व संगठित किया जा रहा है। कहा कि संगठित होकर हर लड़ाई जीती जा सकती है। इसलिए समाज को संगठित होने की जरूरत है। समाज शिक्षा के क्षेत्र में व गरीब असहाय लोगों की पूरी मदद करेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश अग्रहरि,प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरि, सुनील अग्रहरि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बढ़नी बाजार चेयरमैन,जिला अध्यक्ष विकास अग्रहरि ने भी बैठक को संबोधित किया।अतिथियों का स्वागत नगर अध्यक्ष धर्मराज अग्रहरि ने किया।इस मौके पर पप्पू अग्रहरि ,बनवारी अग्रहरि, ओमप्रकाश अग्रहरि,मोलहू प्रसाद अग्रहरि,रामरतन अग्रहरि,रघुनाथ अग्रहरि, रंजीत अग्रहरि,प्रेमचंद अग्रहरि,रामस्वरूप अग्रहरि ,राम कुमार अग्रहरि, ब्रह्मानंद अग्रहरि,छोटे लाल अग्रहरि, धर्मेंद्र अग्रहरी, बाबूराम अग्रहरि,अमरनाथ अग्रहरि,प्रभूनाथ अग्रहरि, राधेश्याम अग्रहरि,जवाहर लाल अग्रहरि,बबलू अग्रहरि, विशाल अग्रहरि,महेश अग्रहरी,नंदलाल अग्रहरि, शेष दत्त अग्रहरि,श्याम बिहारी अग्रहरि,रामधनी अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *