आयुष चिकित्सा कैंप निःशुल्क दवा वितरण

जिला संवाददाता आकाश मिश्रा बहराइच

जनपद के विकास क्षेत्र महसी के ग्राम पंचायत हरदी गौरा के वार्ड नंबर 15 छिटन पुरवा पंडित फूल उद्योग हरदी में सम्मान विकास समिति बहराइच द्वारा संचालित,AWIF,सेवा केंद्र निःशुल्क आयुर्वैदिक औषधि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन करुणा शंकर मौर्य प्रधान प्रतिनिधि वा प्रीतम पंडित हरदी ने किया इस मौके पर दर्जनों मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया

इस मौके पर सुख लाल पंडित कथा व्यास,अशोक पंडित ए.पी.आर्ट हरदी सुरेश मणि मिश्रा मानस प्रिय मिश्रा केशव राम मिश्रा सत्रोहन लाल आर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य हरदी अवधेश पांडेय शिल्पी पांडेय हरी ओम पंडित आदि लोग मौजूद रहे विशेष सहयोग आयुष वेलनेश इंडिया फेडरेशन के सौजन्य से किया गया जिसने वाल्टियर योगेश मिश्रा भानू मिश्रा जी ने बताया की भारत सरकार द्वारा आयुर्वेदिक दवा को जन जन तक निःशुल्क पहुंचाने का कार्य किया जाता है वही योगेश मिश्रा ने बताया की इसमें हम लोग पहले मरीज का राजिट्रेशन करते है

फिर डाक्टर साहब मरीज से फोन करके समस्या की जानकारी लेते है फिर मर्ज के अनुसार एक हप्ते के अंदर दवा आती हैजा पूर्णतया निःशुल्क होती है मरीज को डाक खर्च देना होता है

इस मौके पर मरीजों को दवा वितरण करते हुए करुणा शंकर मौर्य ने भारत सरकार की इस पहल को काफी सराहना की और मरीजों को स्वाथ्य के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया शीघ्र स्वथ्य लाभ की हार्दिक शुभकामनाएं दी वही पंडित फूल उद्योग हरदी के संचालक प्रीतम पंडित ने मरीजों को दवा वितरण करते हुए आयुर्वैदिक औषधि को बढ़ावा देने एवम जन मानस तक एन जी ओ

के माध्यम से निःशुल्क पहुंचाने पर भारत सरकार को धन्यवाद दिया और मरीजों के शीघ्र लाभ की प्रार्थना की और ज्यादातर आयुर्वैदिक औषधि का इस्तेमाल पर बल दिया और आए हुए सभी गणमान्य नागरिको वा मरीजों का यथाशक्ति स्वागत सम्मान किया और कहा की आगे भी इसी

तरह अगर आप सभी का सहयोग प्यार आशीर्वाद मिला तो बहुत सारी भारत सरकार की जन कल्याण कारी योजनाएं पंडित फूल उद्योग हरदी में कैंप लगाकर जन जन तक पहुंचाया जाएगा सभी लोगो ने तालियां बजाकर कर प्रीतम पंडित का जोरदार स्वागत किया प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!