– पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से भी तनाव में था दुकानदार
– बीते 3 साल के भीतर कानपुर में ढाई दर्जन से अधिक लोगों की आत्महत्या का कारण बना डिप्रेशन
सुनील बाजपेई
कानपुर | आर्थिक तंगी से पैदा हताशा निराशा और तनाव में कानपुर में एक और व्यक्ति की जान ले ली वह आर्थिक तंगी के चलते पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से भी बहुत परेशान था |
घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र की है, जहां आज बुधवार को एक दुकानदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह आर्थिक तंगी को लेकर बहुत परेशान था | इधर कुछ दिन पहले पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से भी उसकी मानसिक परेशानी और बढ़ गई थी, जिसके फलस्वरूप 45 साल के विजय श्रीवास्तव ने आज गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |
वह परचून की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था लेकिन कुछ दिनों से अचानक बड़ी आर्थिक तंगी से वह बहुत परेशान चल रहा था और इसी वजह से जब घर में कोई नहीं था, तभी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |
वैसे कानपुर में डिप्रेशन के चलते आत्महत्या करने की यह घटना पहली नहीं है। इसके पहले भी बीते 3 साल के अंदर लगभग ढाई दर्जन से भी ज्यादा लोग इसी वजह से मौत को गले लगाने को मजबूर हो चुके हैं।