आवकारी विभाग टीम को नही घुसने दिया गाँव की महिलाओं ने!

अमरौली में शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया जमकर प्रदर्शन।
पुलिस बनी रही मूकदर्शक!

अलीगंज/एटा। अलीगंज क्षेत्र के ग्राम अमरौली रतनपुर में बीच गांव में देशी शराब का ठेका है गाँव में शराब ठेका होने से महिलाओं को कोपभाजन का शिकार अपने पतियों द्वारा होना पड़ता है। ठेके हटाये जाने के विरोध में अमरौली में महिलाएं सड़कों पर उतर आई और जमकर नारे बाजी कर विरोध किया। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज का आदर्श गाँव अमरौली रतनपुर में देशी शराब का ठेका स्थति है वही आवकारी टीम की गाड़ी में आवकारी अधिकारी वीके सिंह ग्राम अमरौली में पहुँचे। गाडी को देखकर महिलाये आक्रोशित हो गयी महिलाओं ने आवकारी टीम से कहा कि इस गांव में शराब का ठेका नही चलेगा।जमकर नारे बाजी करने लगी।
आबकारी टीम के समक्ष महिलाओं ने आग लगाने का किया प्रयास—–

अलीगंज। सोमवार को अलीगंज के ग्राम अमरौली रतनपुर में देशी शराब के ठेके पर बीते 8 मार्च 23 को शराब के नशे धुत पतियों की खबर महिलाओं ने ली। होली का पर्व होने से पुरुष शराब के नशे में व शराब पीने में मस्त थे इधर महिलाएं भी शराब के ठेके पर पहुँच गयी और अपने अपने पतियों व बच्चो को काली का रूप धारण कर डंडों व हाथो से पिटाई करने लगी यहाँ तक की शराब ठेके के सेल्समेन को भी पीट दिया। साथ ही शराब की पेटियों को आग के हवाले कर दिया। महिलाओं ने कहा कि यदि इस गांब में शराब बिकेगी तो हम लोग आत्महत्या करेंगे। सोमवार को आवकारी टीम के समक्ष कुछ महिलाओं ने अपने शरीर पर तेल आदि डालकर आग लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद महिलाओं की एक ही मांग रही कि गांब में शराब के ठेके को तत्काल हटाया जाए।वही स्थानीय पुलिस मूक दर्शक बनी रही अंत में आवकारी टीम को गाँव के बाहर से बेरंग वापिस होना पड़ा।

गांव में खुले देशीशराब के ठेके को लेकर महिलाएं लामबंद हो गईं। महिलाओं ने ठेके के विरोध में प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिलाओं को ठेका हटवाने का आश्वासन देकर शांत कराया।
गांव में देशी शराब का ठेका खुला है। इस पर शराबी एकत्रित होते हैं और रास्ते से आने-जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं। ठेके के विरोध में बृहस्पतिवार को ग्रामीण महिलाएं लामबंद हो गईं और ठेके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि गांव के अंदर आम रास्ते पर पड़ने वाले देशी शराब के ठेके के कारण आए दिन रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। घर में पति शराब पीकर हम लोगों के साथ मारपीट करते हैं।
राजस्व को घाटा न हो लायन ऑडर के तहत बीच का रास्ता निकालकर ठेके को अन्य जगह रखने की कार्यवाही की जायेगी।
जिला आवकारी एटा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश 9411998057

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *