आवास सूची से कटे नाम को लेकर महसी ब्लाक के ग्रामीणों की भागदौड़ शुरू
पात्रों के काटे नाम, वहीं अपात्रों को रखा बरकरार
जिला संवाददाता आकाश मिश्रा बहराइच
महसी बहराइच। ब्लाक महसी में 2023 के प्रथम माह में ही प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य के शुरुआत होते ही कई ग्राम सभाओं में हड़कंप मच हुआ है बताया जा रहा है कि जहां आवास की आस में बैठे ग्रामीण कुछ सपने देख रहे थे कि हमको भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिलेगा लेकिन यहां सबका साथ सबका विकास नहीं बल्कि भेदभाव की राजनीति व पैसों की डिमांड में सारे सपने ही खत्म कर दिए ,, ऐसा आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया हमारा नाम सूची में होने के बावजूद भी डिलीट कर दिया गया कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी मिलकर उन्हें मिटाने का फैसला ले लिया ताजा मामला जनपद बहराइच के विकासखंड महसी अंतर्गत ग्राम सभा पचदेवरी का है जहां पर पात्रों के नाम कटने पर ग्राम सभा में खलबली मच गई है, वहीं कुछ ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है वही महसी विकासखंड क्षेत्र के ही पूरे गंगा प्रसाद से भी मामला सामने आया है जहां पर पात्र व्यक्ति का नाम सूची से काट दिया गया है जबकि ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर पैसों की मांग करने का आरोप लगाया है वैसे तो बहराइच जनपद के महसी विकासखंड के अत्याधिक ग्राम सभाओ के हालात बद से बदतर है।