इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान अब अलविदा की ओर है।

इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान अब अलविदा की ओर है। शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अदा की जाएगी वही माहे रमजान की 29 तारीख को अगर चांद का दीदार होता है तो शनिवार को ईद मनाई जाएगी। माहे रमजान की रूखसती पर रोजेदारों में मायूसी है वही ईद के आने की खुशियां भी देखी जा रही हैं।अलीगंज में मुस्लिम समाज में ईद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर महिलाएं घरों में साफ सफाई के साथ खरीददारी करती नजर आ रही हैं। रोजेदार नजमा मंसूरी कहती हैं कि रमजान शरीफ का महीना बड़ा बरकतो का है। पूरे महीने रोजे रखकर अल्लाह की इबादत की जाती है। इस माह में तीन अशरे होते हैं जिनका अलग अलग महत्व है। जेबा सिद्दीकी कहती हैं कि माहे रमजान खुशियां लेकर आता है और जब इस पाक महीने की रुखस्ती होती हैतो दिल बहुत उदास हो जाता है। इस महीने में इबादत करने का बड़ा सबाब मिलता है। नजमा बेगम कहती हैं कि पूरे महीने रोजे रखे अब ईद की तैयारी शुरू हो रही हैं। यह महीना बहुत ही बरकत वाला है, अल्लाह इस महीने में इबादत करने वालो को बहुत नवाजता है। अरसी सिद्दीकी कहती हैं कि माहे रमजान में सेहरी और अफ्तार से घर में बड़ी रौनक रही अब ईद की तैयारियां शुरू हो रही हैं।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!