उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने एक सुनार के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के बाजीखेड़ा निवासी दिनेश कुमार पुत्र गंगा चरण पेशे से सुनार है। बुधवार को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र में बताया की घर पर ही उसकी दुकान है। बीती रात खाना खाने के बाद वह परिवार के साथ घर में सोने चला गया। बेटी रिया सोनी पीछे वाले कमरे में सो रही थी। उसी कमरे में अलमारी रखी थी, जिसमें घर के ज़ेवरात और दुकान के ज़ेवरात रखे थे। पीड़ित ने बताया अज्ञात चोर घर में छत के रास्ते से अंदर घुस आए और अलमारी चोरी कर ले गए। अलमारी में लगभग 3 किलो चांदी, सौ ग्राम सोने के ज़ेवरात रखे थे, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए है। चोरी की सूचना पर पुरवा क्षेत्राधिकारी विक्रमाजीत सिंह, कोतवाल चंद्रकांत सिंह और अपराध निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी डॉग स्क्वायड और पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।