कार्यकाल को याद कर नम हुई आंखें
एटा जिले के अलीगंज तहसील में तैनात रहे उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं की बर्षा कर भावभीनी विदाई दी।इस दौरान अलीगंज क्षेत्र के भाजपा विधायक ठाकुर सत्यपाल सिंह राठौर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मौजूद रहे।
साथ की अलीगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने भी अपने अपने वक्तव्य देते हुए पुष्प वर्षा कर बुके और गिफ्ट सौंप कर विदा किया ।उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने करीब तीन वर्ष तक एस डी एम के पद पर तैनात रहकर अपनी सेवाएं दीं।विदाई समारोह कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे।इस दौरान उपजिलाधिकारी अलीगंज के कार्यकाल को याद कर भावुक हो गए।
विदाई समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों ने एस डी एम को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनको भावपूर्ण विदा किया।उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह का एटा जिले से सहारन पुर तबादला हो चुका है।उनकी जगह नवागत एस डी एम वेद प्रिय आर्य ने चार्ज संभाला है।तहसील अलीगंज के सभागार में मंच से बोलते हुए एस डी एम मानवेंद्र सिंह भावुक हो गए और उन्होंने अलीगंज के लोगों की सराहना भी की।
उन्होंने अलीगंज की आम जनता व पत्रकारों का भी आभार व्यक्त किया।विदाई समारोह कार्यक्रम में तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार,नायब तहसीलदार सुशील कुमार राजपूत,नायब तहसीलदार विक्रम सिंह के रा हुल साथ तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारी अधिकारी गण मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश