एसएसडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति- टेक्निकल इंटर कॉलेज विजय नगर, लखनऊ में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा भारत माता पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया l जिसमें क्षेत्र के कई एक विद्यालयों ने भाग लिया l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखंड भारत पर अपने विचार व्यक्त किए l विद्यालय के
छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नाटक और नृत्य प्रस्तुत किए गए l जिसमें एसएसडी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मेरा देश रंगीला नृत्य बहुत सराहा गया l इस अवसर पर संयोजक समिति के द्वारा विद्यालय के छात्र मुहूर्त शुक्ला को निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l
वही विद्यालय के प्रबंधक रामानंद सैनी को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनंत प्रकाश जी, श्याम जी, राजीव मिश्रा, ओपी गुप्ता, विमल कुमार, कमल जी, मंजू सैनी, मीना रावत, स्नेह लता, आराधना मिश्रा, शिव प्रकाश वर्मा तथा अभिषेक यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे l