संतकबीरनगर । नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष वसीउद्दीनअंसारी सहित सभी 15 वार्ड सदस्यों को मेहदावल एसडीएम योगेश्वर सिंह ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नगर पंचायत धर्मसिंहवा के वार्ड नंबर 8 केंचुआखोर में डिहवा हाजी जैनुल्लाह के बाग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह अध्यक्ष के साथ सदस्यों को मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। एसडीएम योगेश्वर सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक अनिल त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष एवं समस्त वार्ड सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि नगर पंचायतवासियों के भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य किए जाएंगे।
नगर के विकास के लिए मेरी जहां भी आवश्यकता होगी आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा।नवनिर्वाचित अध्यक्ष वसीउद्दीनअंसारी ने कहा कि आप लोगों ने जिस आशा एवं विश्वास के साथ मुझे इतनी बड़ी जिम्मेवारी दी है आप लोगों के आशा एवं विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। नगर के विकास के लिए वार्ड नंबर एक से लेकर पंद्रह तक सभी वार्डों में दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करूंगा। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के सभी पंद्रह वार्डों के नवनिर्वाचित सभासद चमेली देवी ,राजेंद्र प्रसाद , रमजान अली , राजकुमार शर्मा , हाजरा खातून , रामशंकर, किरन , मोमिना के जगह पर उनके पति सद्दाम हुसैन , अर्चना अग्रहरि , शशिकपूर राय, वसी अहमद , वीरेंद्र पाठक , यशोदा देवी, अरूणेन्द्र राय, अनवर हुसैन की पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज, बसपा पूर्व विधायक भगवान दास, पूर्व विधायक मोहम्मद ताबिश खान, बसपा जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, मेहदावल विधानसभा अध्यक्ष बसपा रामकेश राव , बसपा जिला पंचायत सदस्य अकबाल अहमद , रामचन्द्र शुक्ल, धर्मराज अग्रहरि, अशोक कुमार सहित नगर क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अजब-गजब
महिला प्रतिनिधि की जगह पति ने ली शपथ
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदो का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था। इसमें वार्ड नंबर 8 से चुनाव जीतने वाली महिला मोमिना की जगह उनके पति सद्दाम हुसैन ने शपथ ग्रहण की।खास बात ये रही कि शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह व अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज भी शामिल रहे जो सब कुछ जानते हुए नजर अंदाज कर शपथ दिलाई।