एस.एस डी पब्लिक स्कूल अली नगर सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ में आज भारतीय संविधान के निर्माता और पिछड़ों व दलितों के मसीहा, देश को आगे की ओर बढ़ाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को विद्यालय के शिक्षकों ने धूमधाम से मनाया l विद्यालय के प्रबंधक रामानंद सैनी ने कहा कि हमें अपने घर में धार्मिक पुस्तकों के साथ-साथ भारतीय संविधान की पुस्तक को भी रखना चाहिए l क्योंकि हमारा देश संविधान से चलता है l इसलिए उसकी पूरी जानकारी हमें होनी चाहिए l अगर हम कानून के अच्छे जानकार होंगे तो हम कोई गलत काम नहीं करेंगे और समाज में अपमानित होने का अवसर भी नहीं आएगा l इसलिए हर व्यक्ति को कानून का पूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के लिए भारतीय संविधान को पढ़ना बहुत जरूरी है l प्रधानाचार्य मंजू सैनी ने कहा की 2023 में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन विद्यालय की ओर से प्रत्येक शिक्षक को संविधान की पुस्तक देकर के सम्मानित किया जाएगा l इस अवसर पर विद्यालय के अनेक शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर चर्चा की और देश की उन्नति में उनके योगदान को सराहा l जिसमें शालू रावत, अनीता जी, मधु अवस्थी, मंजू सैनी, रमन अवस्थी, सर्वेश कुमार, विमल कुमार, कैलाश शर्मा, आराधना मिश्रा, साधना शुक्ला, सोनिया जायसवाल समेत कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए l