ऑपेरशन_त्रिनेत्र/ऑपेरशन_दृष्टि के तहत 41 CCTV कैमरा लगवाने वाले संभ्रांत व्यक्तियों को थाना मटेरा पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा* के निर्देशन में ऑपेरशन_त्रिनेत्र/ऑपेरशन_दृष्टि* के तहत कैमरा लगवा कर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्र_मित्र मटेरा के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने घरों,दुकानों व चौराहों पर मार्ग को कवर करते हुए *41 CCTV कैमरे लगवाए जाने पर थाना_मटेरा पुलिस* द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *