विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर कल्याण गुरुकुल, जमशेदपुर के छात्रों ने श्रद्धा पूर्वक रीति रिवाज के साथ अपने सभी छात्रों एवं गुरुकुल के शिक्षक व प्रधानाध्यापक के बीच मनाया। छात्रों ने इस पावन अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा एवं सिद्धू-कान्हू के तस्वीर की पूजा अर्चना कर इससे संबंधित सांस्कृतिक कार्यकर्म भी किए। गुरुकुल के प्रधानाध्यापक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहें; इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में स्वदेशी लोगों के अधिकारों और अनूठी संस्कृतियों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा जनजातीय समुदायों को ‘आदिवासी’ या स्वदेशी लोगों के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन संयुक्त राष्ट्र संघ ने आदिवासियों के भले के लिए एक कार्यदल गठित किया था जिसकी बैठक 9 अगस्त 1982 को हुई थी। तत्पश्चात संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपने सदस्य देशों को प्रतिवर्ष 9 अगस्त को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ मनाने की घोषणा की। हालांकि जमशेदपुर गुरुकुल में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है पर संस्थान के प्रधानाध्यापक ने कहा इस परंपरा को अब प्रत्येक वर्ष मनाया जाएगा।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।