कानपुर के कालेज ने की छात्रों के साथ धोखाधड़ी,लाखों जमा कराने के बाद बदल दी ब्रांच , ए सी पी को जांच
– पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन कर सौपा शिकायत पत्र
सुनील बाजपेई
कानपुर | फीस के नाम पर लाखों जमा कराने के बाद यहां के प्राईवेट इंजीनियरिंग कॉलेज पी एस आई टी ने धोखाधड़ी करते हुए 60 छात्रों की ब्रांच बदल दी, जिससे नाराज अभिभावकों ने आज मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन किया और उन्हें कालेज के खिलाफ प्रार्थना पत्र भी दिया, जिसकी जांच पनकी के एसीपी को सौंपी गई है |
अभिवावकों ने यहां बताया कि अपने बच्चे का एडमिशन 6 माह पहले कॉलेज में कराया था। बच्चे को बीटेक की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन दिया गया। इसका ब्रांच कोड 10 है। जबकि कल सोमवार को बिना पूछे 60 बच्चों का एडमिशन कंप्यूटर साइंस हिंदी में कर दिया गया। जिसका ब्रांच कोड 169 है।
यह भी आरोप लगाया गया कि ने बच्चों को मोबाइल छीनकर ब्रांच कोड बदलने के लिए ओटीपी भरकर रजिस्ट्रेशन करा दिया गया। बाद में मोबाइल में आया ओटीप भी डिलीट कर दिया।
इस शिकायती पत्र में के चेयरमैन प्राणवीर सिंह, संजीव कुमार भल्ला, विशाल मेहता और विक्रम के खिलाफ शिकायत की है। जॉइंट सीपी ने बताया कि जांच पनकी निशंक शर्मा को जांच सौंपी गई है।