दो साल के भीतर कानपुर में बरामद हुई हत्या की हुईं एक दर्जन लाशें, अधिकांश का खुलासा अबतक नहीं
सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां बुधवार की सुबह बिठूर थाना क्षेत्र के बगदौधी बांगर में एक युवक का हत्या किया हुआ शव मिला। जिसपर मौक पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्यारों की तलाश शुरु कर दी है। यह भी अवगत कराते चलें कि बीते दो साल के अंदर कानपुर जिले में तकरीबन एक दर्जन से अधिक युवकों की हत्या की हुई लाशें पहले भी बरामद की जा चुकीं हैं। इनमें से अधिकांश घटनाओं का खुलासा पुलिस आज तक नहीं सकी है।
इसी क्रम में मंधना बिठूर रोड स्टेट बैंक के सामने करीब 10 बजे खाली खेत में रामनगर बिठूर में किराए पर रहने वाले 25 वर्षीय भैयालाल दोहरे का सिर कुचला शव मिला। सबसे पहले खेत में सुबह क्रिकेट खेलने आये युवको शव देख ग्राम प्रधान राहुल सिंह को सुचना दी। सूचना पर एडीसीपी लखनलाल यादव, एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय, बिठूर इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक युवक की शिनाख्त तब हुई जब युवक के शव के पास मिले मिले मोबाइल पर बहन बेबी का फोन आय । रामनगर में किराए पर रहकर रामा यूनिवर्सिटी में सफाई कर्मी का काम करने वाली उसकी बहन मूल रूप से सड़वापुर मानीमऊ कन्नौज की रहने वाली है। मृतक की मां रेशमा ने बताया मृतक भैया लाल पांच बेटो में सबसे बड़ा था। वह रामा यूनिवर्सिटी में स्वीपर का काम करता था। वह कल मंगलवार सुबह काम के लिए निकला था देर रात तक जब वापस नही लौटा और मोबाइल लगातार स्विच आफ बताता रहा। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।