व्यापारी पुलिस कस्टडी मौत मामले में इंस्पेक्टर,एस ओ , चौकी प्रभारी और डॉक्टर समेत पांच के खिलाफ दर्ज हत्या का मुकदमा
प्रयागराज व दिल्ली में भी शरण लिए हो सकते आरोपी पुलिस वाले
सुनील बाजपेई
कानपुरI यहां देहात के शिवली थाना क्षेत्र के बहुचर्चित व्यापारी बलवंत सिंह की पुलिसकस्टडी में मौत मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के आधार पर एसओजी प्रभारी को गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपी अन्य पुलिस वालों की भी तलाश तेज कर दी गई। यह सभी मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे हैं। जिसके लिए ए एस पी की अगुवाई में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार संभावित ठिकानों
पर छापे मार रही है।
इन नामजद पांचों फरार पुलिसकर्मिर्यों के मोबाइल फोन भी बंद हैं। और वह कानपुर के साथ ही प्रयागराज व दिल्ली में भी शरण लिए हो सकते हैं।
फिलहाल एएसपी घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में नामजद आरोपितों में शिवली कोतवाल रहे राजेश सिंह, एसओजी, दारोगा शिवप्रकाश सिंह, दारोगा ज्ञान प्रकाश पांडेय और कांस्टेबल महेश की तलाश में पुलिस की छह टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं इसी मामले में संदिग्ध भूमिका के लिए जिला अस्पताल के एक अज्ञात डाक्टर को भी नामजद किया गया है। इनमें से अबतक एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। मामले में अब तक 11 पुलिसवालों को निलंबित किया जा चुका है।
अवगत कराते चलें कि बीते सोमवार की रात व्यापारी बलवंत सिंह की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। उनकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में 1 दर्जन से अधिक चोटें भी पाई गई थी जिस पर उनके परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर बवाल भी किया था, जिसके बाद ही मामले में मृतक के चाचा अंगद सिंह ने एसओजी प्रभारी के अलावा शिवली कोतवाल राजेश कुमार सिंह, एसओ रनियां शिवप्रकाश सिंह, मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पाडेय, एसओजी टीम के महेश गुप्ता ,जिला अस्पताल के एक डॉक्टर तथा अन्य पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।