कानपुर निकाय चुनाव : टिकट के लिए नेताओं की चौखटों पर भीड़, खरीद फरोख्त की भी चर्चा

– नगर निगम में होगा नामांकन, तैयारियां शुरू

– नामांकन के लिए नगर निगम में कक्षों की संख्या का भी किया निर्धारण

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां आगामी 11 अप्रेल होने वाले
निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही पार्षद की टिकट के लिए भाजपा कांग्रेस सपा और बसपा के नेता पदाधिकारियों की चौखटों पर दावेदारों की भीड़ उमड़नी शुरु हो गई है। इस बीच ऐसे भी नेताओं के सक्रिय होने की चर्चा जो टिकटों खरीद फरोख्त कराने में माहिर बताए जाते हैं।
भरोसेमंद सूत्रों की माने तो विभिन्न दलों में टिकट दिलाने के नाम पर इस तरह के दलाल नेता पिछले निकाय चुनाव में भी सक्रिय रहे थे और टिकट दिलाने के बदले लाखों फायदा भी उठाया था।
जहां तक निकाय चुनाव के लिए तैयारियों का सवाल है इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। महापौर पद के लिए नामांकन के लिए नगर निगम मुख्यालय में गोल बिल्डिंग में स्थित पार्षद कक्ष में नामांकन कक्ष बनाने और मुख्यालय की बिल्डिंग में सभी 110 पार्षद पदों के दावेदारों के लिए नामांकन कक्ष बनाने की योजना है। जिला निर्वाचन अधिकारी की मुहर लगते ही नामांकन कक्षों का निर्माण शुरू हो जाएगा।
नगर निगम की तरफ से तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार महापौर पद के लिए नामांकन कक्ष संख्या सात में होगा। इसी तरह पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या 1 से 5 तक कक्ष संख्या 33 , वार्ड संख्या 6 से 10 तक कक्ष संख्या 35, वार्ड संख्या 11 से 15 तक कक्ष संख्या 36, वार्ड संख्या 16 से 20 तक कक्ष संख्या 37 ., वार्ड संख्या 21 से 25 तक कक्ष संख्या 38, वार्ड संख्या 26 से 30 तक कक्ष संख्या 39, वार्ड संख्या 31 से 35 तक कक्ष संख्या 40, वार्ड संख्या 36 से 46 तक कक्ष संख्या 42, वार्ड संख्या 41 से 45 तक कक्ष संख्या 44, वार्ड संख्या 46 से 50 तक कक्ष संख्या 45, वार्ड संख्या 51 से 55 तक कक्ष संख्या 46, वार्ड संख्या 56 से 60 तक कक्ष संख्या 47, वार्ड संख्या 61 से 65 तक कक्ष संख्या 49, वार्ड संख्या 66 से 70 तक कक्ष संख्या 50, वार्ड संख्या 71 से 75 तक कक्ष संख्या 51, वार्ड संख्या 76 से 80 तक कक्ष संख्या 52-ए, वार्ड संख्या 81 से 85 तक कक्ष संख्या 52-बी, वार्ड संख्या 86 से 90 तक कक्ष संख्या 53, वार्ड संख्या 91 से 95 तक कक्ष संख्या 55, वार्ड संख्या 96 से 100 तक कक्ष संख्या 56, वार्ड संख्या 101 से 105 तक कक्ष संख्या 62, वार्ड संख्या 106 से 110 तक कक्ष संख्या 67 में नामांकन होगा।
जानकारी के मुताबिक इसी तरह नगर पंचायत बिठूर अध्यक्ष पद के लिए कक्ष संख्या 4 और वार्ड संख्या 1 से 10 तक कक्ष संख्या 5 में नामांकन होगा। कुल मिलाकर निकाय चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों को युद्ध स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *