कानपुर निकाय चुनाव : भैया जीत जाएंगे, दारू मुफ्त पिलाएंगे

– वोटरों को रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकंडा और नारों से दोचार होता महानगर

– कई वार्डों में झगड़े का भी कारण बन सकते दारूबाज मतदाता

सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव में पार्षद पद पर बाजी मारने के लिए उम्मीदवार तरह-तरह की हथकंडे अपनाने से भी नहीं चूक रहे हैं ।

बहुत से उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके समर्थक यह भी नारा लगाने से नहीं चूकते कि भैया जीत जाएंगे दारू मुक्त पिलाएंगे|

यही नहीं कई वार्डों में मतदाताओं को रिझाने के लिए देर शाम भोजन के साथ ही मुफ्त दारू पिलाने का भी दौर चलता रहता है।

माना जा रहा है कि यह हालात कई बाजू में कई वार्डों में आपस में लड़ाई झगड़े का भी कारण बन सकते हैं। फिलहाल ऐसी आशंका पुलिस को भी है जिसको लेकर वह पूरी तरह से सतर्क भी नजर आ रही है।

अवगत कराते चलें कि यहां जिले में 11 मई को यहां नगर निगम के 110 नगर पालिका परिषद घाटमपुर 25, नगर पालिका परिषद बिल्हौर 25 ,नगर पंचायत शिवराजपुर 11 और नगर पंचायत बिठूर के 10 वार्ड के मिलाकर कुल 562 मतदान केंद्रों के 1834 बूथों पर 22,87,490 लोगों के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप युद्ध स्तर पर दिया जा रहा है |

इन तैयारियों के तहत बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को पाबंद भी किया गया है ,जो चुनाव में बवाल का कारण बन सकते हैं अथवा जो लोग बीते चुनाव में भी झगड़ा कर चुके हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *