सुनील बाजपेई कानपुर | यहां जूही थाने की परम पुरवा चौकी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सफल अभियान लगातार जारी है, जिसके क्रम में अनेक वारदातों को अंजाम दे चुके एक शातिर चोर को भी फरार होने के पहले ही गिरफ्तार करके जेल की हवा खिला दी गई |संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर चोर अपराधी अशोक कुमार शर्मा उर्फ बबलू पुत्र श्री राकेश कुमार शर्मा निवासी जूही गड़ा थाना जूही को गिरफ्तार करने में सफलता तब मिली जब इसके पहले भी अपनी अब तक की जुझारू नौकरी में अनेक अपराधियों को जेल की हवा खिला चुके परम पुरवा के निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के जुझारू तेवरों वाले तेज तर्रार और व्यवहार कुशल चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले हुए थे।इसी दौरान उन्हें जो सटीक सूचना मिली उसी के अनुरूप तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने वारदात को अंजाम देने के 6 घंटे के अंदर ही इस शातिर चोर को मोबाइल समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।पीड़ितों की हर संभव सहायता के साथ ही कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि हाल में ही इस शातिर चोर ने क्षेत्र में मोबाइल चोरी की भी वारदात को अंजाम दिया था, जिसका मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।