– आक्रोशित भीड़ ने कुत्ते मालिक का घर घेर
पुलिस के सामने किया हंगामा।
– सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों की संख्या भी हजारों में ,सरकारी अस्पतालों में नहीं उपलब्ध होता इंजेक्शन
सुनील बाजपेई
कानपुरI इस महानगर में आजकल आवारा जो साथी पालतू कुत्तों का भी आतंक है मैं आए दिन किसी न किसी को शिकार बना रहे हैं | इसी क्रम में एक पालतू कुत्ते ने अपना सातवां शिकार 9 साल के एक बच्चे को बनाया जबकि इसके पहले वह छह और लोगों को काट चुका है ।
जाजमऊ थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कुत्ते मालिका घर घेरने के साथ ही पुलिस के सामने भी जमकर हंगामा किया । वहीं पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है।
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक
जाजमऊ उंचा टीला में रहने वाले फिरोज का 9 साल का बेटा अरबाज आज मंगलवार सुबह घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान इलाके के रहने वाले विनोद कुमार का पालतू कुत्ता बच्चे के ऊपर झपट पड़ा और पीठ पर काट लिया।
बच्चे को काटता देख मोहल्ले के लोग डंडा लेकर दौड़े और कुत्ते को खदेड़ा। जमीन पर गिरने से अरबाज के कई जगह चोट लगी। मामले की जानकारी मिलते ही अरबाज के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया। क्षेत्री लोगों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक यह कुत्ता इसके पहले आधा दर्जन और भी लोगों को काट कर घायल कर चुका है |
वहीं जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि अगर इस मामले में प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो दोषी कुत्ता मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी |
अवगत कराते चलने की कानपुर महानगर में सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों की संख्या हजारों में बताई जाती है | जो हर दिन लगभग आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों को अपना शिकार मनाते हैं | जहां तक सरकारी अस्पतालों में काटने वाले कुत्तों शिकार हुए लोगों द्वारा इंजेक्शन लगवाने का सवाल है । अक्सर यह इंजेक्शन उपलब्ध ही नहीं होता, जिसका फायदा प्राइवेट मेडिकल स्टोर वाले उठाते हुए इंजेक्शन को महंगे दामों में भी बेचते हैं |