सुनील बाजपेई
कानपुर। आर्थिक तंगी सम्पत्ति विवाद और कैंसर की सम्भावना से तनाव ग्रस्त वकील ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली से उढ़ा लिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
होली के मौके पर परिवार की खुशियों को गम में बदलने वाली यह घटना गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के दबौली में हुई। यहां के निवासी सतीश मिश्रा वकील के परिवार में पत्नी सपना, बेटा राज, मां कांति व दो अन्य भाई हरीश और सुदीश हैं। मां के मुताबिक, वकील बेटे सतीश मिश्रा के दांत में पस पड़ गया था। डाक्टर ने आपरेशन बताया था। यह भी कहा था कि अगर आपरेशन नहीं कराया तो कैंसर बन सकता है। इसपर वह तनाव में थे। गुरुवार सुबह बहू मंदिर गई थी।
इसीबीच बेटे ने अलमारी में रखी अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर हरीश और सुदीश उसे गंभीर हालत में रीजेंसी ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर मोहल्ले के लोगों का कहना है पिता के निधन के बाद परिवार में प्रापर्टी को लेकर अक्सर सामने पार्क में चर्चाएं होती थीं। जिससे वह तनाव में थे। दसरी वजह आर्थिक तंगी से भी जुड़ी बतायी गई है। साथ ही वह दांत में पस से कैंसर की सम्भावना से भी तनाव में बताया गया। घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा है।