कानपुर में तीन बोरों में म‍िली लाश आखिर किसकी ? छानबीन में जुटी पुलिस

लाल इमली के पीछे मिली तीन बोरों मिले शव की शिनाख्त अबतक नहीं

सुनील बाजपेई

कानपुर। आज यहां शानिवार की सुबह कर्नेलगंज थाना क्षेत्र स्थित लाल इमली के पीछे वाली गली में 3 बोरों में लाश की बरामदगी ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

फिलहाल पहचान समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक हत्या करके शव यहां डाला गया है। जिसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

प्राप्त विवरण के मुताबिक लाल इमली के पीछे ग्वालटोली से एक्सेल हॉस्पिटल चुन्नीगंज की तरफ जाने वाली गली में आज शनिवार सुबह से 3 बोरे गली में रखे दिखाई पड़ रहे थे। पहले किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। और दिया तब जब इनमें से खून रिसने लगा।

वहां से गुजर रहे लोगों ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे खोल कर देखे गए तो किसी युवक का शव बरामद हुआ।

एक बोरी में कमर से नीचे का भाग भरा हुआ था, दूसरे बोरे में कमर से गर्दन तक और तीसरे बोरे में सिर था। एसीपी अकमल खान ने बताया हत्या कर यहां पर फेंका गया है। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हुई है।

पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक सफलता नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *