सुनील बाजपेई
कानपुर । यहां पत्नी को डराने के चक्कर में एक युवक असमय मौत का शिकार हो गया। कोहना थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में पत्नी से विवाद के बाद उसे डराने के लिए युवक ने कमरा बंद कर गले में फंदा लगा लिया। संतुलन बिगड़ने से युवक का गला कस गया। यह देखकर पत्नी ने शोर मचाया तो मोहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा और पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पुराना कानपुर निवासी 28 वर्षीय अमित दुबे उर्फ छोटू एक डाक्टर के यहां कंपाउंडर था। पिछले साल ही 10 फरवरी को शुक्लागंज निवासी श्वेता से उसकी शादी हुई थी। घटना के समय अमित नशे की हालत में घर आया तो श्वेता से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर उसने आत्महत्या करने की धमकी देते हुए अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और फंदा गले में डालकर डराने लगा। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से उसका गला फंदे से कस गया। श्वेता के शोर मचाने पर मोहल्ले वाले अमित को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थीं। इससे घर में कोहराम मचा है।