कानपुर में फिर कोरोना की दहशत, महिला कैदी समेत दो मिले, इलाज जारी

-महिला कैदी के संपर्क में आने वाले 40 लोगों की भी कराई गई सैंपलिंग

– पूर्व में1924 संक्रमितों की हो चुकी मौत

सुनील बाजपेई
कानपुर। यह महानगर एक बार फिर कोरोना की दहशत का शिकार हो चला है। बीते 24 घंटे में यहां दो कोरोना मरीज मिले हैं, जिन्हें अस्पताल भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
अवगत कराते चलें कि यहां अब तक कुल 94628 लोग कोरोना की चपेट में चुके हैं। इनमें से 92705 लोग इलाज से ठीक हो गए जबकि 1924 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
लेकिन अब चार महीने बाद कोरोना यहां फिर आ धमका है।
बीते 24 घंटों के अंदर यहां दो महिला रोगियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में एक महिला कैदी है जो उर्सला में भर्ती रही है, उसकी डायलिसिस हो रही है और दूसरी संक्रमित विनायकपुर की एक बुजुर्ग महिला हैं। उनकी जांच निजी पैथोलॉजी में हुई थी। संक्रमितों को एंटीजन टेस्ट में पुष्टि होने के बाद अब आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। इस महिला कैदी को हैलट शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जूम मीटिंग करके सभी सरकारी और निजी अस्पतालों और पैथोलॉजियों को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही बाहर से आने-जाने वालों की मॉनीटरिंग तेज कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक जिला जेल की 60 वर्षीय महिला कैदी को डायलिसिस के लिए उर्सला के वार्ड नंबर एक के बेड नंबर 18 पर भर्ती किया गया था। इस पर कोरोना की जांच कराई तो रोगी पॉजीटिव निकली। जेल में महिला कैदी के संपर्क में आने वाले 40 लोगों की सैंपलिंग कराई गई, बाकी की आज रविवार को कराई गई। सभी का एंटीजन टेस्ट निगेटिव निकला। रोगी की स्थिति को देखते हुए उर्सला से हैलट के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं। वहीं दूसरी 69 वर्षीय रोगी के सुदर्शन सोसाइटी विनायकपुर स्थित आवास पर रैपिड रिस्पांस टीम पहुंची। उनकी जांच निजी पैथोलॉजी में हुई थी। इस रोगी को आइसोलेशन में रख दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर टीम ने परिवार के सभी सदस्यों और रोगी के संपर्क में आने वाले लोगों का एंटीजन टेस्ट किया। रिपोर्ट निगेटिव है। दोनों संक्रमितों की कॉंटैक्ट ट्रेसिंग में कुल 90 लोगों की जांच की गई। सभी निगेटिव हैं। आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेज दिए गए हैं। इस बीच विभाग की 16 टीमों ने शहर में 1468 नमूने लिए थे। इनमें सभी निगेटिव निकले। फिलहाल लोगों में कोरोना की दहशत एक बार फिर दिखाई पड़ने लगी है। जिसने बाहर निकलने की दशा में माक्स लगाने की भी शुरुवात करा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *