कानपुर में बरकरार लुटेरों का आतंक, पेप्सी के मैनेजर को बंधक बना, घायल कर लूटा

– बंधक बनाने के बाद तमंचे से सिर फोड़ बाइक, मोबाइल और नगदी ले भागे शातिर
राहगीरों ने कराया युवक को बंधन मुक्त , रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस सुराग अब तक नहीं |

– किसी न किसी थाना क्षेत्र में आए दिन होती रहती है वारदातें लेकिन पुलिस दर्ज नहीं करती अधिकांश घटनाओं की रिपोर्ट

सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां पुलिस कमिश्नरी के गठन होने के बाद भी लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं | यह हाल तब है जब पुलिस इस तरह की अधिकांश घटनाओं की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं करती |

इसी क्रम में पेप्सी कंपनी का मैनेजर भी लुटेरों का शिकार हो गया | बीती देर रात यह घटना महाराजपुर में रेलवे स्टेशन सरसौल-हाथीगांव मार्ग पर हुई |

उधर से गुजर रहे किसान ने युवक के कराहने की आवाज सुन बंधनमुक्त कराया, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस
लूट का मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है |

घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक महाराजपुर के हाथीगांव निवासी किसान विमल तिवारी का बेटा 25 वर्षीय अर्पित रेलबाजार स्थित पेप्सी कंपनी में फील्ड मैनेजर है। घटना के समय देर रात वह बाइक से शहर से घर लौट रहा था।

इसी दौरान रेलवे स्टेशन सरसौल से हाथीगांव जाने वाले रास्ते में गत्ता फैक्ट्री से 200 मीटर आगे पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने डंडा मारकर पेप्सी कंपनी में फील्ड मैनेजर अर्पित को गिरा दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक अर्पित के गिरते ही लुटेरे लात – घूसों से उसको पीटने लगे। जब अर्पित ने विरोध किया तो सिर पर तमंचे की बट मारकर लहुलुहान कर दिया।

घायल अर्पित को बदमाश घसीटते हुए सड़क से हटकर खेतों में ले गए और वहीं कपड़े से मुंह व हाथ – पैर बांधकर सूनसान जगह पर फेंक दिया। इसके बाद मोबाइल , लगभग 20 हजार नकद , बाइक व बैग लेकर लुटेरे फरार हो गए।

देर रात खेत से निकल रहे किसान ने अर्पित को कराहते देखा तो बंधनमुक्त कराया, जिसके बाद पुलिस ने लहुलुहान अर्पित को सीएचसी सरसौल से एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया है।

पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *