कानपुर में रफ्तार ने ली रिश्ते में भाई दो युवकों की जान

3 साल के भीतर 4 दर्जन से अधिक लोग तेज रफ्तार की वजह से हो चुके असमय मौत का शिकार

सुनील बाजपेई

कानपुर | यहां तेज रफ्तार से वाहन चलाने की आदत लोगों को असमय ही मौत का शिकार बनाने में लगातार सफल चल रही है।
इसी क्रम में दो और लोगों की जान चली गई दो रिश्ते में भाई थे। घटना के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है जबकि पुलिस उनकी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने के साथ ही फरार वाहन चालक की भी तलाश कर रही है |

बीती देर रात यह घटना सजेती थानाक्षेत्र के अज्योरी गांव के पास हुई। जहां मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक रिश्ते में भाई लगते हैं।
घटना के बारे में पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सजेती थानाक्षेत्र के गंगूपुर गांव निवासी बाबूराम का 24 साल का बेटा सुजीत बुधवार रात अपने दोस्त रूपेश की बहन की शादी में टिकवांपुर गांव गया था। साथ में सुजीत की बुआ का लड़का उरई जिले के कदौरा गांव निवासी 20 साल का रोहित था। दोनों शादी में शामिल होने के बाद बाइक से ही रात को लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार इसी दौरान अज्योरी गांव के पास घाटमपुर की ओर से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को घाटमपुर सीएचसी लाया गया, यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसबीच बताया गया कि सुजीत, रूपेश और रोहित तीनों गुजरात के सूरत में रहकर कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे। तीनों की आपस में रिश्तेदारी भी है।
कल बुधवार को रूपेश की बहन की शादी थी, जिसमें शामिल होने सुजीत और रोहित आए थे। घटना में पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है |
तेज रफ्तार के चलते असमय मौत की यह घटना पहली नहीं है। बीते 3 साल के भीतर यहां 4 दर्जन से अधिक लोग असमय ही मौत का शिकार हो चुके हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *