कानपुर में लुटेरे दरोगाओं और दीवान के खिलाफ बर्खास्ती की कार्रवाही शुरु

आरोपी पुलिस वालों की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू होने से भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस वालों में हड़कंप

सुनील बाजपेई

कानपुर। यहां कानपुर देहात के सिकंदरा में रहने वाले कारोबारी सत्यम शर्मा से चेकिंग के नाम पर 5.30 लाख रुपये लूटने के आरोपी दो दरोगाओं और एक हेड कांस्टेबिल को कल शुक्रवार को जेल भेजने के बाद अब तीनों के खिलाफ नौकरी से बर्खास्त करने की भी कार्रवाही शुरु कर दी गई है। उनके खिलाफ कल सचेंडी में लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद दरोगा रोहित सिंह, दरोगा यतीश कुमार और हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे को गिरफ्तार कर लिया गया था।

तीन पुलिसकर्मियों ने इस घटना को दीपू चौहान ढाबे के पास अंजाम दिया था। इनमें दो सादे कपड़ों और एक वर्दी पहने हुए था। यहां डरा धमका कर इन पुलिस वालों ने चेकिंग के बहाने व्यापारी सत्यम शर्मा से 5.30 लाख रुपये लूट लिए थे। इसके बाद कारोबारी ने घटना की जानकारी इंस्पेक्टर सचेेंडी प्रद्युम्न सिंह को दी थी। उनकी जांच में आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान डीसीपी जोन कार्यालय में स्वॉट टीम में तैनात दरोगा यतीश कुमार, हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे और सचेंडी थाने में तैनात दरोगा रोहित सिंह के रूप में हुई थी, जिसके बाद डीसीपी पश्चिम विजय ढुल के आदेश पर सचेंडी थाने में कारोबारी की तहरीर पर लूट, धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लूट के रुपये भी बरामद करते हुए जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद अब तीनों के खिलाफ बर्खास्तगी की भी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है ,जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य पुलिस वालों में भी हड़कंप मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!