– कभी रोते रहे कानपुर के सपा विधायक इरफान इस बार हंसते हुए कोर्ट में पेश
– लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर पिछली बार की तरह रोने के बजाय इस बार बहुत खुश और हंसते हुए क्यों पेश हुए विधायक ?
सुनील बाजपेई
कानपुरI समय का खेल ही संसार में किसी को समय-समय पर रुलाता है तो किसी को हंसाता है यह कथन समाजवादी पार्टी के कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी पर भी काफी हद तक सटीक बैठता है ।
जबकि एक समय ऐसा भी था ,जब वह कोर्ट में पेश होने के दौरान फूट-फूटकर रोते हुए नजर आते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ वह रोने के बजाय में कोर्ट में पेश होने के दौरान हंसते हुए नजर आए |
अवगत कराते चलें कि बीते समय कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी खिलाफ आगजनी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जिनमें उनके भाई रिजवान का भी नाम शामिल है |
इसी के बाद परिस्थितियों के गंभीर अध्ययन से निकले निष्कर्ष के मुताबिक विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल में निरूद्ध रखा जा रहा है, जहां से आने के बाद ही वह कानपुर कोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज मामलों में पेश होते हैं।
पिछली बार कोर्ट में पेशी के दौरान कई बार ऐसा देखा गया जब इरफान सोलंकी लोगों के सामने अपने को निर्दोष बताते हुए को फूट-फूटकर कर रोते भी नजर आते रहे। लेकिन इस बार की पेशी में ऐसा नहीं हुआ वह रोने के बजाय हंसते हुए नजर आए, जिसका रहस्य भी लोगों की समझ से परे बताया जा रहा है |
इसी क्रम में आज फिर सपा विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज से सुनवाई के लिए कानपुर कोर्ट पहुंचे।
पुलिस के अनुसार यहां पर उनके सात मुकदमे एसीएमएम-3 कोर्ट में सुने जाएंगे और एक आगजनी का मुकदमा एडीजे-11 कोर्ट में सुना जाएगा। पेशी पर इरफान की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
कुल मिलाकर आज बुधवार को कानपुर में महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी आज कड़ी सुरक्षा में कानपुर कोर्ट लाए गए। जहां वो पिछली बार की तरह रोने की बजाय कोर्ट में पेश होने के पहले बहुत खुश और हंसते हुए नजर आए।
महाराजगंज जेल में चल रहे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी का इस बार बहुत खुश होना और हंसते हुए कोर्ट में पेश होना लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है ,लेकिन लोग इसका रहस्य समझ नहीं पा रहे हैं |
इसीलिए सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ है या होने वाला है जिसकी वजह से सपा विधायक इरफान सोलंकी पिछली बार की तरह रोने के बजाय इस बार कोर्ट में बहुत खुश और हंसते हुए पेश हुए |