कानपुर विश्वविद्यालय में आग से प्रश्न पत्र जलकर राख, शॉर्ट सर्किट या साजिश ?

सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां आज सोमवार की सुबह छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में अचानक आग लगने से पुरानी उत्तर पुस्तिकाएं, पुराने प्रश्न पत्र और वार्षिक परीक्षाओं के नए प्रश्न पत्र भी जल कर राख हो गये।

इस आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों को 2 घंटे से ज्यादा तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी |
जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस समय बीएससी नर्सिंग के छात्र परीक्षा दे रहे थे। आनन-फानन सभी को दूसरे भवनों में शिफ्ट किया गया।

इस भीषण अग्निकांड के चलते मूल्यांकन भवन के दो कमरे पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस भवन में पुरानी उत्तर पुस्तिकाएं, पुराने प्रश्न पत्र और वार्षिक परीक्षाओं के नए प्रश्न पत्र भी रखे हुए थे जो पूरी तरह से जल गए।

विश्वविद्यालय में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आग वास्तव में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या फिर किसी की साजिश का परिणाम है।

वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा।

फिलहाल आग लगने की बताई जा रही वजह संदेह के घेरे में है ,जो कि विभागीय कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!