सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां के ऐतिहासिक नाना राव पार्क में बनकर तैयार हुआ स्विमिंग पूल अभी तक शुरू नहीं हुआ है जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई धरना शुरू कर दिया है उनका कहना है कि जब तक स्विमिंग पूल शुरू नहीं किया जाएगा तब तक इसके समर्थन में आंदोलन जारी रहेगा | नाना राव पार्क में स्विमिंग पूल स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनाया गया है। लेकिन 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद भी इसे शुरू नहीं किया गया है।
इस को शुरू न किए जाने को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने स्वीमिंग पूल के बगल में बैठकर धरना दिया। युवाओं के साथ उन्होंने पूल के बगल में अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
विधायक ने बताया कि इसे जल्द शुरू करने के लिए कई बार अधिकारियों से बात की, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है।