कुलदीप यादव / नवयुग समाचार
उन्नाव। के बेहटा मुजावर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल (पीआरवी 2948) शादाब हुसैन (45) की बुधवार सुबह अचानक तबीयत खराब हुई और कुछ ही देर में निधन हो गया। वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। शादाब मूल रूप से कन्नौज जिले के ग्राम शिखाना के मूल निवासी थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सेरेमोनियल गार्द ने शोक सलामी दी। इसके बाद पत्नी शबाना व अन्य परिजन शव लेकर गृह जनपद गए।