किसानों को पैदावारी के गुड बताये
अलीगंज गेस्ट हॉउस में कोर्टेवा एग्री साइंस पायनियर द्वारा बसंत कालीन मक्का1899 पैदा करने वाले किसानों को लकी ड्रॉ के माध्यम से उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे किसानों को लकी ड्रॉ के माध्यम से उपहार वितरित किए गए।
कृषि संबंधी जानकारी के लिए किसानों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ मयंक गुप्ता ने पी 1899 मक्का से उत्तम पैदावार लेने की तकनीकी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि खेती करने से किसान को तीन से चार क्विंटल प्रति एकड़ की अतिरिक्त उपज मिलती है। लकी ड्रॉ में किसानों को एलईडी टीवी, स्मार्ट फोन, साइकिल स्प्रे मशीन आदि उपहार दिए गए। क्षेत्रीय प्रतिनिधि राहुलपाल , आकाश के अलावा विनय यादव, मुलायम सिंह, अरुण कुमार, बालिस्टर, राकेश, सुखेन्द्र, अरविंद, जवर सिंह आदि मौजूद रहे। उपहार प्राप्त करने के बाद 25 गाँवों से आये किसानों ने एटा रोड पर रैली निकाल कर खुशी जाहिर की।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश