कू्ररतापूर्ण ला रहे एक दर्जन पशु पुलिस ने कराए मुक्त एक आरोपी दबोचा, तीन फरार

कू्ररतापूर्ण ला रहे एक दर्जन पशु पुलिस ने कराए मुक्त
एक आरोपी दबोचा, तीन फरार

अलीगंज– थाना पुलिस ने तस्करों द्वारा क्रूरता पूर्वक ला रहे एक दर्जन पशुओं को पुलिस ने मुक्त करवाया है। वहीं एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा है वहीं तीन आरोपी भाग गए। आरोपियों के विरूद्व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

थाना के उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह को सोमवार को दोपहर सवा छह बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि कायमगंज की ओर से एक पिकअप में एक दर्जन भैंस पशु कू्ररतापूर्वक अलीगंज के चमन नगरिया में लाए जा रहे है।

सूचना पर उपनिरीक्षक ने गांधी मूर्ति चौराहा पर घेराबंदी कर दी। पिकअप गाडी चालक ने पुलिस को देखकर गाडी को भगाने का प्रयास और गली में जा घुसा।

इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर आमिर पुत्र उमर निवासी मोहल्ला लुहारी दरवाजा, कल्लू पुत्र सलीम निवासी रामप्रसाद गौड, गुडडू पुत्र नामालूम निवासी कस्बा अलीगंज भाग गए।

पुलिस ने शौकीन उर्फ भजनी पुत्र खलील निवासी ग्राम मीरपुर खुर्जा नगर, बुलंदशहर को दोबोच लिया।

पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उसमें एक दर्जन भैंस पशु बरामद हुए, जिन्हें मुक्त करवाया गया है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *